businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेलवे को जमीन का वाणिज्यिक दोहन करना चाहिए : आर्थिक सर्वेक्षण

Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian railways must focus on non fare sources to increase earnings  economic survey 245544नई दिल्ली। साल के मध्य में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में विभिन्न क्षेत्रों के लिए सुधार के कई कदम उठाने की सिफारिश की गई है, जिसमें रेलवे द्वारा अपनी जमीनों के व्यावसायिक दोहन और एयर इंडिया के निजीकरण की सिफारिश की गई है। संसद में शुक्रवार को प्रस्तुत आर्थिक सर्वेक्षण 2016-17 भाग दो में एयर इंडिया के निजीकरण/विनिवेश, एविएशन हब की स्थापना और 0/20 नियम पर पुनर्विचार की सिफारिश की गई है, ताकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय एयरलाइनों की हिस्सेदारी बढ़े।

रेलवे के लिए सर्वेक्षण में खाली पड़ी जमीनों को पट्टे पर देकर बागवानी, पौधरोपण कराने तथा विज्ञापन और पार्सल आय को बढ़ावा देने की सिफारिश की गई है। इस दस्तावेज में गैर-प्रमुख बंदरगाहों को विकसित करने उनकी दक्षता और परिचालन क्षमता बढ़ाने और माल ढुलाई में उनका योगदान बढ़ाने की सिफारिश की गई है। इसमें कृषि और संबद्ध क्षेत्र के पूरे मूल्य श्रृंखला को विकसित करने तथा विपणन और बुनियादी ढांचे का निर्माण करने की की जरुरत बताई गई है।

दस्तावेज में कहा गया, छोटे और सीमांत किसानों को समय पर और सस्ती औपचारिक और संस्थागत ऋण उपलब्ध कराना समावेशी विकास की कुंजी है। इसमें कहा गया कि भारत एक ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है। यही कारण है कि दो अंकों की विकास दर के लिए और स्वास्थ्य और शिक्षा में निवेश करके सामाजिक बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाना चाहिए।

सर्वेक्षण में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए नैदानिक परीक्षण के लिए दरों का मानकीकरण, वैकल्पिक स्वास्थ्य प्रणालियों और दंडात्मक उपायों की शुरुआत के बारे में जागरूकता पैदा करने की बात कही गई है। साथ ही यह कहा गया है कि स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक न्यायसंगत बनाने के लिए, सरकार समाज के गरीब वर्गों के लिए स्वास्थ्य लाभ और जोखिम कवर प्रदान करे।

[@ रूठी किस्मत को मनाने के लिए करें ये तांत्रिक उपाय]


[@ प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!]


[@ इस अभिनेत्री के जूते की कीमत जान उड जाएंगे आपके होश!]