businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडियन ऑयल का मुनाफा 40 फीसदी बढक़र 5218 करोड़ रुपये

Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian oil q4 net at rs 5218 cr up 40 percent on inventory gain 315461नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) के मुनाफे में 40.25 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 5,218 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने मंगलवार को यह घोषणा की।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 3,720.61 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

समीक्षाधीन तिमाही में आईओसी के परिचालन राजस्व में 12.29 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 1.37 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 1.22 लाख करोड़ रुपये थी।

संपूर्ण वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी के मुनाफे में 11.72 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 21,346 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में यह 19,106 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की औसत सकल रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) 8.49 डॉलर प्रति बैरल रहा, जोकि एक साल पहले समान अवधि में 7.77 डॉलर था। जीआरएम प्रति बैरल कच्चे तेल को साफ करने पर कंपनी को हुई कमाई को कहते हैं।

आईओसी के निदेशक ए. के. शर्मा ने यहां एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘कंपनी के मुनाफे में 3,442 करोड़ रुपये की इंवेंटरी लाभ का प्रमुख योगदान रहा, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 2,634 करोड़ रुपये था।’’
(आईएएनएस)

[@ इन तस्वीरों को देख हो जाएं लोट-पोट ]


[@ जानिए, दिमाग कैसे रोकता है गैरजरूरी सूचनाएं]


[@ पहली बार.., प्रियंका ने लिया सलमान से पंगा, जानिए पूरी कहानी]