businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडियन ऑयल का मुनाफा 45 फीसदी गिरा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian oil q1 net profit drops 45 percent on lower refining margins 243332नई दिल्ली। सरकारी रिफाइनरी इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) के मुनाफे में जून में खत्म हुई तिमाही के दौरान 45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जिसका कारण रिफाइनिंग मार्जिन में कमी और उच्च स्टॉक नुकसान रहा है।

समीक्षाधीन तिमाही में आईओसी ने कुल 4,548.51 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 8,268.98 करोड़ रुपये थी।

इस दौरान कंपनी का रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) या प्रति बैरल कच्चे तेल के शोधन से कमाई 4.32 डॉलर प्रति बैरल रही, जोकि साल 2016 की समान तिमाही के दौरान 9.98 डॉलर प्रति बैरल थी।

समीक्षाधीन तिमाही में इंडियन ऑयल का राजस्व बढक़र 1,29,418.11 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 1,07,670.95 करोड़ रुपये थी।

इंडियन ऑयल का शेयर बंबई स्टॉक एक्सजेंच (बीएसई) पर 17 रुपये या 4.60 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 386.90 पर बंद हुआ।

(आईएएनएस)

[@ पाना है नाख़ून के पीलेपन से निजात,तो ये टिप्स... ]


[@ रोमांटिक डेट जाने से पहले पाएं मखमली एहसास]


[@ किसी को भी वश में करने के वशीकरण उपाय]