businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का विदेशी पूंजी भंडार 2.64 अरब डॉलर घटा

Source : business.khaskhabar.com | May 26, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian forex reserve plunge by 264 billion dollar 316231मुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 25 मई को समाप्त सप्ताह में 2.64 अरब डॉलर घटकर 415.05 अरब डॉलर हो गया, जो 28,168.7 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 2.63 अरब डॉलर घटकर 389.82 अरब डॉलर हो गया, जो 26,479.4 अरब रुपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 1.3 करोड़ डॉलर बढक़र 21.7 अरब डॉलर रहा, जो 1,449.2 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 1.42 करोड़ डॉलर घटकर 1.50 अरब डॉलर हो गया, जो 102 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 1.42 करोड़ डॉलर घटकर 2.03 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 138.1 अरब रुपये के बराबर है।

[@ इस साल लाॅन्च होंगी मारूति की ये 5 कारें]


[@ शरीर के चिन्हों (सामुद्रिक लक्षणों) से जानें स्त्रीयों की विशेषता]


[@ तिजोरी में रखें ये फूल, नहीं होगी धन की कमी, जानें कौनसे फूल से...]