businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का निर्यात अगस्त में 10.29 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian exports rise for 12th straight month grow 1029 percent in august 256439नई दिल्ली। देश के निर्यात में अगस्त में 10.29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और कुल 23.81 अरब डॉलर का निर्यात किया गया, जबकि जुलाई में यह 22.5 अरब डॉलर था।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि पिछले साल (2016) के जुलाई महीने में कुल 21.59 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘निर्यात में पिछले 12 महीनों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। अगस्त में इसमें 10.29 फीसदी की तेजी आई और कुल 2381.88 करोड़ डॉलर का निर्यात किया गया, जबकि एक साल पहले अगस्त में यह 2159.70 करोड़ डॉलर का निर्यात किया गया था।’’

बयान में बताया गया, ‘‘अगस्त में ज्यादातर व्यापारिक वस्तुओं में पिछले साल के समान महीने की तुलना में सकारात्मक बढ़त दर्ज की गई है। इसमें इंजीनियरिंग वस्तुओं में 19.53 फीसदी, पेट्रोलियम पदार्थों में 36.56 फीसदी, ऑर्गेनिक और गैरऑर्गेनिक रसायनों में 32.41 फीसदी, ड्रग और फार्मास्यूटिकल्स में 4.21 फीसदी और कपड़ों में 0.56 फीसदी की वृद्धि हुई है।’’

हालांकि समीक्षाधीन माह में देश के आयात में भी 21.02 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 35.46 अरब डॉलर मूल्य का आयात किया गया, जो एक माह पहले 29.30 अरब डॉलर था।
(आईएएनएस)

[@ प्यार में कुछ एक दूसरे को ऐसे बुलाते है लव बर्ड्स]


[@ ये है दुनिया की सबसे खतरनाक लेडी गैंगेस्टर्स]


[@ ल़डकियों के स्टॉकिंग्ज से बना दी अदभुत तस्वीर]