businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यामहा ने बीएस-4 सक्षम दोपहिया वाहन उतारे

Source : business.khaskhabar.com | Mar 31, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 india yamaha launches bs iv compliant two wheelers 191989नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भारत स्टेज 4 (बीएस-4) मानकों से कम मानक वाले वाहनों की बिक्री पर रोक लगाने के बाद इंडिया यामहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने बीएस-4 के मानकों पर ऊर्जा सक्षम स्कूटरों और मोटरसाइकिलों के नए वैरियंट उतारे हैं।

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि नए वाइब्रेंट कलर में पेश इन प्रोडक्ट में एएचओ (ऑटो हेडलैम्प-ऑन) समेत कई अतिरिक्त फीचर हैं।

कंपनी ने बताया कि यामहा एफजेड-एस, एफ 1, एफजेड एफवन, फेजर एफवन और एसजेड आरआर मॉडलों को बीएस-4 मानक पर अपग्रेड किया है।

इसी प्रकार कंपनी ने फैशिनो मॉडल और साइजनस अल्फा मॉडल के स्कूटरों की रेंज को भी बीएस- 4 मानक पर अपग्रेड किया है।

(आईएएनएस)

[@ इस मंदिर में प्रवेश करने से डरते है लोग, जानें क्यों!]


[@ 56 वर्ष, 200 फिल्में, अब मिला आॅस्कर]


[@ भारत में सिर्फ एक शख्स के पास यह शानदार बाइक]