businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

थोक महंगाई दर मामूली घटकर 2.47 फीसदी हुई

Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india wholesale inflation in march stood at 247 percent 307356नई दिल्ली। देश की मार्च महीने की थोक मूल्य आधारित महंगाई दर (डब्ल्यूपीआई) में फरवरी के मुकाबले मामूली गिरावट आई है। मार्च में थोक महंगाई दर 2.47 फीसदी रही है।

वहीं, फरवरी 2018 में यह दर 2.48 फीसदी थी।

वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2017 में डब्ल्यूपीआई महंगाई दर इससे दोगुनी से भी अधिक 5.11 फीसदी थी।



[@ बनना है चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट...तो पढें]


[@ घर में सुख-शांति और धन-धान्य पाने के लिए करें ये 7 उपाय]


[@ गौर से देखिए इन तस्वीरों को, नजर आएंगे अजीब चेहरे!]