businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विकासशील देशों में एडबी के ऋण में वृद्धि की आवश्यकता : गर्ग

Source : business.khaskhabar.com | May 07, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india urges adb to focus on west asia south asia 311583नई दिल्ली। आर्थिक मामलों के सचिव एस. सी. गर्ग ने शनिवार को कहा कि एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की ओर से विकासशील देशों में निजी क्षेत्र के लिए ऋण प्रदान करने में वृद्धि करने की आवश्यकता है।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, उन्होंने कहा कि एडीबी को अधिप्राप्ति व पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘कंट्री सिस्टम्स’ अपनाना चाहिए। गर्ग मनीला में एडीबी के सालाना बैठक में बोल रहे थे।

एडीबी बोर्ड में वैकल्पिक गवर्नर गर्ग ने कहा, ‘‘पश्चिम एशिया और दक्षिण एशिया पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति होनी चाहिए क्योंकि पूर्वी एशिया में पहले से ही काफी हस्तक्षेप किया जा चुका है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एडीबी में पूंजी की कोई कमी नहीं है इसलिए विविधत लागत वाले ऋण उपकरणों में वृद्धि करने की कोई बात बिल्कुल नहीं है।’’

वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक, उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और रोबोटिक्स जैसे तकनीकी प्रगति को ग्रहण करने पर प्रकाश डाला ताकि एडीबी अपने सदस्यों देशों को इनसे लैस कर अधिक से अधिक फायदा उठा सके।

एडीबी की सालाना बैठक में पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल को-ऑपरेशन के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की।
(आईएएनएस)

[@ घडी की सुई आगे करने से जा सकती है जान!]


[@ क्यों वायरल हो रही जाह्नवी की ये तस्वीर, इसमें छुपा है राज]


[@ अनुष्का को इस बात पर है ‘नाज’]