businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत बना दूसरा सबसे बड़ा स्टेनलेस स्टील उत्पादक देश

Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india surpasses japan as second largest stainless steel producer 217075कोलकाता। जापान को पीछे छोड़ कर भारत दुनिया में दुसरा सबसे बड़ा स्टेनलेस स्टील उत्पादक देश बन गया है। हालांकि इसमें नंबर वन पर अभी भी चीन कायम है। अंतर्राष्ट्रीय स्टेनलेस स्टील फोरम (आईएसएसएफ) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

साल 2016 में देश का स्टेनलेस स्टील उत्पादन 33.2 लाख टन रहा, जो कि साल 2015 के 30 लाख टन की तुलना में 9 फीसदी अधिक है।

इंडियन स्टेनलेस स्टील डेवलपमेंट एसोसिएशन (आईएसएसडीए) के अध्यक्ष के. के. पाहुजा ने सोमवार को बताया, ‘‘यह भारतीय स्टेनलेस स्टील उद्योग के लिए गर्व का क्षण है। आईएसएसडीए सरकार से भारतीय स्टेनलेस स्टील उद्योग को नई ऊंचाइंयों पर ले जाने के लिए निरंतर नीतिगत सहायता मुहैया कराने की मांग की।’’

टोक्यो में 14-19 मई तक हुए सम्मेलन में आईएसएसएफ ने कहा कि भारत ने साल 2016 में दूसरे सबसे बड़े उत्पादक के रूप में जापान को पीछे छोड़ दिया है।

देश की प्रमुख स्टेनलेस स्टील उत्पादक कंपनियों में सेल-सालेन, जिंदल स्टेनलेस स्टील, बीआरजी, विराज प्रोफाइल लि., सनफ्लैग आइरन एंड स्टील और पंचमहल स्टील प्रमुख है।

(आईएएनएस)

[@ अगर जेब में पैसा नहीं टिकता हो तो करें ये उपाय ]


[@ पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो]


[@ ये कैसा मंगेतर! जीजा और दोस्तों के हवाले की पत्नी]