businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खुदरा महंगाई सितंबर में 3.28 फीसदी पर स्थिर

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 india retail inflation static at 328 percent in september 263625नई दिल्ली। देश की खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में 3.28 फीसदी पर बरकरार रही, हालांकि खाद्य कीमतों में मामूली कमी दर्ज की गई है। आधिकारिक आंकड़ों से गुरुवार को यह जानकारी मिली।

सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) मुद्रास्फीति अगस्त की तुलना में सितंबर में 3.28 फीसदी पर स्थिर रही।

क्रमिक आधार पर उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीईपीआई) समीक्षाधीन माह में गिरकर 1.25 फीसदी पर रही, जबकि अगस्त में यह 1.52 फीसदी पर थी।

हालांकि साल-दर-साल आधार पर सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति पिछले साल के सितंबर में दर्ज 4.39 फीसदी से कम दर्ज की गई।

साल-दर-साल आधार पर सितंबर में शहरी क्षेत्रों में सीपीआई की दर गिरकर 3.44 फीसदी पर रही, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 3.15 फीसदी पर रही, जबकि पिछले साल सितंबर के दौरान यह क्रमश: 3.64 फीसदी और 5.04 फीसदी थी।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक साल दर साल आधार पर खाद्य मुद्रास्फीति में कमी के कारण खाद्य पदार्थों मुख्यत: दालों, अंडों और मसालों की कीमतों में आई गिरावट है।

वहीं, इस दौरान दुग्ध आधारित उत्पादों में 3.97 फीसदी और मांस-मछली की कीमतों में 3.19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

गैर खाद्य श्रेणी में ईंधन और बिजली खंड में मुद्रास्फीति की दर सितंबर में बढक़र 5.56 फीसदी रही।

(आईएएनएस)

[@ इस होटल से बाहर निकलते ही हो जाता है जोडों का तलाक!]


[@ जब पति को खटकने लगे पत्नी!]


[@ रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...]