businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही मार्च में 28 फीसदी बढ़ी : IATA

Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india march domestic passenger traffic growth rises by 28 percent iata 311008नई दिल्ली। देश के घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही में मार्च में 27.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। वैश्विक विमानन संघ ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।

इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के मुताबिक, देश की घरेलू मांग - आरपीके (रेवेन्यू पैसेंजर किलोमीटर) प्रमुख विमानन बाजारों जैसे ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन, जापान, रूस और अमेरिका से अधिक रही है।

आंकड़ों के मुताबिक भारत की घरेलू आरपीके (जिससे यात्रियों की आवाजाही की वास्तविक जांच की जाती है) मार्च में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में बढक़र 27.9 फीसदी रही।

आईएटीए ने अपने वैश्विक हवाई यात्री आवाजाही नतीजे मार्च 2018 में कहा, ‘‘भारत के घरेलू बाजार में लगातार 43वें महीने दोहरे अंकों में सालाना वृद्धि दर दर्ज की गई है, जो मार्च में बढक़र 27.9 फीसदी रही, जबकि फरवरी में यह 22.9 फीसदी थी। मजबूत आर्थिक और नेटवर्क वृद्धि दर के कारण यात्रियों की मांग में इजाफा हुआ है।’’

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘एक बार फिर भारत ने घरेलू बाजार में सबसे अधिक लोड फैक्टर 87.8 फीसदी दर्ज किया है, जो इसके पिछले महीने से 6.7 फीसदी अधिक है।’’

(आईएएनएस)

[@ मिसाइलमैन डॉ. कलाम के 10 अनसुने किस्से]


[@ इन जानवरों को पालने से होती है धन की वर्षा]


[@ राजनीति में दिलचस्पी तो बनाए इसमें Career]