businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही 28 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 19, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india march domestic air passenger traffic up 28 percent 308024नई दिल्ली। घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही मार्च में 1.15 करोड़ रही, जो साल 2017 के मार्च से 28.03 फीसदी अधिक है। पिछले साल की समान अवधि में कुल 1.07 करोड़ आवाजाही दर्ज की गई थी।

फरवरी में घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही बढक़र 90.45 लाख रही थी।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल जनवरी-मार्च की अवधि के दौरान यात्रियों की आवाजाही 23.87 फीसदी बढ़ी है।

डीजीसीए ने अपनी मासिक घरेलू यातायात रिपोर्ट में कहा, ‘‘2018 की जनवरी-मार्च अवधि में घरेलू एयरलाइनों में कुल 337.90 लाख यात्रियों ने सफर किया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह संख्या 272.79 लाख था। इस तरह से इसमें कुल 23.87 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।’’
(आईएएनएस)

[@ रिहाना की इस तस्वीर ने मचाया तहलका]


[@ कुदरती उपाय अपनाइये फटापट कद बढाये]


[@ मरने के बाद दोबारा जिंदा होगी यह लडकी! जानिए कैसे]