businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का पूंजी भंडार 1.2 अरब डॉलर बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 india forex reserves up 12 bn dollar 277570मुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 8 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 1.2 अरब डॉलर बढक़र 401.94 अरब डॉलर हो गया, जो 25,894.1 अरब रुपये के बराबर है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.15 अरब डॉलर बढक़र 377.45 अरब डॉलर हो गया, जो 24,316.4 अरब रुपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिंग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 3.65 करोड़ डॉलर बढक़र 20.70 अरब डॉलर हो गया, जो 1,334 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 49 लाख डॉलर बढक़र 1.50 अरब डॉलर हो गया, जो 96.8 अरब रुपये के बराबर है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 74 लाख डॉलर बढक़र 2.28 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 146.9 अरब रुपये के बराबर है।
(आईएएनएस)

[@ जानिए किस बारे में सोच रही है एम.एस धोनी की रिया शर्मा]


[@ इन राशियों की लडकियां किसी को भी कर सकती हैं आकर्षित, जानें कैसे!]


[@ हॉलीवुड एक्टर ने खोली बॉलीवुड लव बर्ड की पोल!]