businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का विदेशी पूंजी भंडार 1.23 अरब डॉलर घटा

Source : business.khaskhabar.com | May 19, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india forex reserve plunge by 123 bn dollar 314476मुंबई। देश के विदेशी पूंजी भंडार में 1.23 अरब डॉलर की कमी आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 11 मई को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी पूंजी भंडार 417.70 अरब डॉलर रहा, जबकि उससे पिछले सप्ताह चार मई को देश का विदेशी पूंजी भंडार 418.94 अरब डालर था।

भारत के विदेशी पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा(एफसीए), स्वर्ण भंडार, विदेशी निकासी अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में आरबीआई की स्थिति शामिल होती है।

विदेशी पूंजी भंडार के सबसे बड़े घटक एफसीए में आलोच्य सप्ताह में 1.26 अरब डॉलर की कमी रही और कुल एफसीए 329.45 अरब डॉलर दर्ज किया गया।

एफसीए में अमेरिकी डॉलर के अलावा 20-30 फीसदी प्रमुख विदेशी मुद्राएं होती हैं। इसमें अमेरिकी ट्रेजरी बांड, अन्य चुनिंदा सरकारों के बांड और विदेशी केंद्रीय बैंक व वाणिज्यिक बैंकों की जमा राशि शामिल हैं।

हालांकि देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 2.62 करोड़ डॉलर बढक़र 21.68 अरब डॉलर हो गया।

एसडीआर का मूल्य तीन लाख डॉलर की कमी के साथ 1.51 अरब डॉलर रहा, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित मुद्रा तीन लाख डॉलर घटकर 2.04 अरब डॉलर हो गई।
(आईएएनएस)

[@ इन तस्वीरों को देखकर आप कह उठेंगे OMG!]


[@ घर बैठे पाएं सांवली त्वचा छुटकारा ]


[@ ताना मारने पर बसाया था यह शहर]