businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

औद्योगिक उत्पादन जनवरी में 7.5 फीसदी बढ़ा, फरवरी में घटी महंगाई दर

Source : business.khaskhabar.com | Mar 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india factory production in january up 75 percent over last year 300244नई दिल्ली। भारत के औद्योगिक उत्पादन में इस साल जनवरी में पिछले साल के मुकाबले दोगुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। वहीं खुदरा महंगाई दर में फरवरी में कमी आई है। सीएसओ की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुमसार, जनवरी में देश का औद्योगिकी उत्पादन पिछले साल की समान अवधि के 3.5 फीसदी के मुकाबले बढक़र 7.5 फीसदी हो गया।  हालांकि पिछले साल दिसंबर के मुकाबले यह थोड़ा ही अधिक है। दिसंबर में औद्योगिक उत्पादन में 7.1 फीसदी का इजाफा हुआ था।  
 
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 10 महीने यानी अप्रैल-जनवरी के दौरान संचयी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईपीपी) बीते वित्त वर्ष के मुकाबले 4.1 फीसदी ज्यादा है।

देश में खुदरा महंगाई दर फरवरी में घटकर 4.4 फीसदी हो गई। सीएसओ की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी-2018 में भारत में खुदरा महंगाई दर 5.07 फीसदी थी जोकि फरवरी में घटकर 4.4 फीसदी हो गई है।

सालाना आधार पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई दर फरवरी 2017 में 3.65 फीसदी दर्ज की गई है।

पिछले महीने खासतौर से खाद्य पदार्थों की कीमतों में गिरावट और ईंधन के दाम घटने से महंगाई में कमी आई है।

सब्जियों का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पिछले महीने 17.57 फीसदी रही जबकि जनवरी में यह 26.97 फीसदी था।

दुग्ध उत्पादों की महंगाई 4.21 फीसदी और अनाज व अनाज के उत्पादों की महंगाई 2.10 फीसदी दर्ज की गई। वहीं, मांस और मछली की महंगाई दर 3.31 फीसदी और अंडे की महंगाई 8.51 फीसदी रही।
(आईएएनएस)

[@ बनानी है बिगड़ी किस्मत तो ऐसे करें शिवजी की पूजा ]


[@ करियर टिप्स: एडवेंचर से पूर्ण रिवर राफ्टिंग]


[@ प्यारभरी लाइफ के 5 परफैक्ट टिप्स]