businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घरेलू हवाई यात्रियों की आवाजाही अक्टबूर में 20 फीसदी बढ़ी : IATA

Source : business.khaskhabar.com | Dec 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india domestic passenger traffic up over 20 percent in october iata 276625नई दिल्ली। देश के घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही में अक्टूबर में 20.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। वैश्विक एयरलाइन एसोसिएशन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के मुताबिक, भारत की घरेलू मांग (राजस्व यात्री किलोमीटर या आरपीके) प्रमुख विमानन बाजारों जैसे ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन, जापान, रूस और अमेरिका की तुलना में सबसे अधिक रही।

आईएटीए के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत का घरेलू आरपीके (इससे यात्रियों की वास्तविक आवाजाही की गणना होती है) में अक्टूबर में पिछले साल के समान माह की तुलना में 20 फीसदी की वृद्धि हुई।

भारत के घरेलू यात्रियों की आवाजाही की वृद्धि दर सबसे अधिक है, जिसके बाद चीन में 10 फीसदी और ब्राजील में 7.7 फीसदी रही।
(आईएएनएस)

[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष ]


[@ सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...]


[@ डॉक्टरी,इंजीनियरिंग छोडो, शौक को बनाएं करिअर]