businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घरेलू विमान यात्रियों की संख्या जून में 20 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india domestic passenger traffic rises over 20 percent in june 243333नई दिल्ली। देश में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या में जून में 20.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। ग्लोबल एयरलाइन एसोसिएशन ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने वैश्विक विमान यात्रियों का आंकड़ा जारी करते हुए कहा, ‘‘भारत ने सभी बाजारों को पीछे छोड़ दिया है और जून में इसमें 20.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘हालांकि 2016 के नवंबर में की गई अप्रत्याशित नोटबंदी के कारण इसमें तेज गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन जून में एक फिर वृद्धि दर दोहरे अंकों में रही।’’

भारत की प्रति यात्री प्रति किलोमीटर (आरपीके) आय प्रमुख विमानन बाजारों- आस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन, जापान, रूस और अमेरिका से ज्यादा रही।

आईएटीए के आंकड़ों से पता चलता है कि देश के घरेलू आरपीए में जून में पिछले साल के समान महीने की तुलना में 20.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

भारत के बाद चीन की वृद्धि दर 17.6 फीसदी, रूसी संघ की 9.7 फीसदी और जापान की 7.9 फीसदी रही।

आईएटीए के महानिदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलेक्जेंडरर डे जुनियाक ने कहा, ‘‘उज्जवल आर्थिक तस्वीर और कम किराए की मांग में वृद्धि से यात्रियों की संख्या बढ़ी है। लेकिन लागत में इजाफा हुआ है, जिससे आने वाले समय में किराया बढ़ेगा। साथ ही ब्रेक्सिट जैसी अनिश्चितता पर भी सावधानी से नजर रखनी होगा। हम 2017 में वृद्धि दर में बढ़ोतरी की उम्मीद रखते हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ ...तो ऎसी सैंडल पहनने वाली लडकियां होती हैं ईमानदार]


[@ इस मंदिर में सात दिन जलाए दीपक, हो जाएगी शादी ]


[@ ये 7 प्रकार के कछुए बदल देंगे आपकी किस्मत]