businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत ने 5 लाख टन मकई के आयात की मंजूरी दी

Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2016 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 india approves import of 5 lakh tonnes corn 55771नई दिल्ली। मक्के की घरेलू कमी दूर करने के लिए भारत ने रविवार को 5 लाख टन मकई के आयत की मंजूरी दी। मक्के की कमी से जमाखोरी और मूल्यवृद्धि हो सकती है।

एक ट्वीट में केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि रूस रवाना होने से पहले वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने टैरिफ दर कोटा के तहत 5 लाख टन मकई के आयात की मंजूरी की घोषणा की।

रूस में सीतारमन इन्नोप्रोम निर्माण प्रदर्शनी में भाग लेंगी, जहां इस साल भारत साझीदार देश है।

लगातार दो वर्षों से वर्षा कम होने के कारण मक्के का उत्पादन प्रभावित हो रहा है। टैरिफ दर कोटा प्रणाली के तहत शुल्क मुक्त मक्के की आयात की अनुमति होगी।

भारत में सबसे अधिक मांग स्टार्च विनिर्माण और मुर्गीपालन जैसे उद्योगों से की जाती है। (IANS)