businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विनिर्माण क्षेत्र में सितंबर में वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Oct 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 increase in manufacturing in september 261131मुंबई। देश के विनिर्माण क्षेत्र की सेहत में सितंबर में मामूली सुधार देखा गया है। विनिर्माण क्षेत्र में विस्तार घरेलू मांग बढऩे और मजबूत आर्थिक आंकड़ों की वजह से आया है।

निक्केई इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई), जो कि विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन का समग्र संकेतक है, सितंबर में 51.2 पर रहा, जबकि अगस्त में भी यह 51.2 ही था। इसमें आई तेजी इस क्षेत्र में सुधार का संकेत है।

इस सूचकांक में 50 से ऊपर का अंक आर्थिक गतिविधियों में सक्रियता का सूचक है, तथा 50 से नीचे का अंक कुल मिलाकर आर्थिक गतिविधियों में मंदी का सूचक है।

इस रपट की लेखिका और आईएचएस मार्किट की प्रमुख अर्थशास्त्री आशना डोधिया का कहना है, ‘‘सितंबर के पीएमआई आंकड़ों से पता चलता है कि जीएसटी लागू होने के बाद आई बाधाओं से यह क्षेत्र लगातार उबर रहा है।’’

(आईएएनएस)

[@ पढ़े: नाम बदलने की पूरी प्रक्रिया]


[@ इन तस्वीरों को देख हो जाएं लोट-पोट ]


[@ जब व्यवसाय और रोजगार में लगातार हो रही हो हानि, करें ये उपाय]