businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

4G स्पीड के मामले में Jio टॉप पर तो BSNL पांचवें पायदान पर - ट्राई

Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 in the case of 4g speed jio tops bsnl at fifth position trai 202339नई दिल्ली । पिछले वर्ष देश के टेलिकॉम मार्केट में प्रवेश करने वाली रिलायंस जियो की मार्च में ऐवरेज 4G डाउनलोड स्पीड 16.48 mbps की रही, जो इसकी राइवल्स भारती एयरटेल और आइडिया सेल्युलर से लगभग दो गुनी है।टेलिकॉम रेग्युलेटर ट्राई की मासिक रिपोर्ट से पता चलता है कि रिलायंस जियो की ऐवरेज डाउनलोड स्पीड 16.48 मेगाबिट पर सेकंड (mbps) की थी, जबकि आइडिया सेल्युलर के नेटवर्क पर यह 8.33 mbps और भारती एयरटेल के नेटवर्क पर 7.66 mbps थी। 16 mbps की स्पीड पर यूजर्स एक बॉलिवुड मूवी लगभग 5 मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं।मार्च में वोडाफोन की ऐवरेज डाउन लोडस्पीड 5.66 mbps, रिलायंस कम्युनिकेशंस की 2.64 mbps, टाटा डोको मोकी 2.52 mbps, सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की 2.26 mbps और एयरसेल की 2.01 mbps रही।
ट्राई डाउन लोडस्पीड का डेटा वास्तविक समय के आधार पर अपनी माय स्पीड ऐप्लिकेशन की मदद सेकैलकुलेट करता है।एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों देश का सबसे तेज नेटवर्क होने का दावा कर रही हैं।रिलायंस जियो ने एयरटेल के उस ऐड कैम्पेन को चुनौती दी थी जिसमें एयरटेल ने `आधिकारिकतौरपर` देश का सबसे तेज नेटवर्क होने का दावा किया था।ऐडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने एयरटेल के इस विज्ञापन को भ्रामक पाया था और कंपनी से 11 अप्रैल तक इसे बदलने या वापस लेने को कहा था। एयरटेल ने ASCI के इस निर्देश का पालन किया है। एयरटेल ने इस फैसले की समीक्षा के लिए ASCI के पास अपील दाखिल की है।

[@ अजीब रस्में,जिनके बिना नहीं होती शादियां!]


[@ इस जगह पर गाडी चलाने के लिए चाहिए जिगर]


[@ प्रियंका एक पोशाक के कारण फिर सुर्खियों मे ....]