businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डीएलएफ बना सबसे प्रतिष्ठित रियल एस्टेट ब्रांड

Source : business.khaskhabar.com | Sep 28, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 in real estate brand dlf ranked top in india 93517नई दिल्ली। गुडग़ांव स्थित डीएलएफ को देश का सर्वाधिक प्रतिष्ठित रियल एस्टेट ब्रांड आंका गया है। ब्लूबाइट्स ने टीआरए रिसर्च (दोनों कॉमनिसिएंट ग्रुप का हिस्सा) के साथ एक अध्ययन कर डीएलएफ को यह सम्मान दिया है।

यहां जारी एक बयान के अनुसार, जेपी ग्रुप (ऑल इंडिया रैंक 13वां) शहर में दूसरा स्थान पाने में सफल रहा। उसके बाद सुपरटैक तीसरे स्थान पर रहा (ऑल इंडिया रैंक 17वां)। दिल्ली में चौथा स्थान आम्रपाली ग्रुप को मिला है (ऑल इंडिया रैंक 26वां) और आशियाना हाउसिंग (ऑल इंडिया रैंक 27वां) को पांचवां स्थान मिला है। एम्मार ग्रुप (ऑल इंडिया रैंक 30वां) को छठा और गौड़संस इंडिया लिमिटेड (ऑल इंडिया रैंक 32वां) को सातवां स्थान मिला है।
 
बयान के अनुसार, अंसल हाउसिंग (ऑल इंडिया रैंक 33वां) को आठवां, यूनिटैक लिमिटेड (ऑल इंडिया रैंक 34वां) को नौंवा और पाश्र्वनाथ डेवलपर्स (ऑल इंडिया रैंक 38वां) को दसवां स्थान मिला है।

देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित रियल एस्टेट ब्रांड्स रिपोर्ट में कुल 57 रियल एस्टेट ब्रांड्स को सूचीबद्ध किया गया है, जिनमें से 14 ब्रांड्स दिल्ली से हैं। दिल्ली स्थित अन्य डेवलपर्स जो कि इस सूची में शामिल हैं, में ओमैक्स (ऑल इंडिया रैंक 44), बीपीटीपी लिमिटेड (ऑल इंडिया रैंक 45वां), बेस्टैक ग्रुप (ऑल इंडिया रैंक 50वां) और 3सी कंपनी (ऑल इंडिया रैंक 53वां) शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि मुंबई स्थित गोदरेज प्रॉपर्टीज ने इस साल ऑल इंडिया मोस्ट रिप्यूटेड रियल एस्टेट ब्रांड सूची में डीएलएफ को दूसरे स्थान पर धकेल दिया। मुंबई स्थित एक और डेवलपर लोढ़ा ग्रुप इस सूची में तीसरे स्थान पर रहा और उसके बाद हीरानंदानी डेवलपर्स चौथे स्थान पर रहा।
 
बयान के अनुसार, टाटा हाउसिंग ने 18 प्रतिशत कम ब्रांड रीप स्कोर प्राप्त कर पांचवां स्थान प्राप्त किया। यह रिपोर्ट इंडियाज मोस्ट रिप्यूटेड ब्रांड्स सीरिज में तीसरी है। ब्लू बाइट्स हर माह अलग अलग सेक्टर्स पर आधारित रिपोर्ट जारी करती है। रिपोर्ट में मीडिया की धारणा और ग्राहकों की प्रतिक्रिया के तौर पर ब्रांड की प्रतिष्ठा का आंकलन और अध्ययन किया जाता है।
 
इंडियाज मोस्ट रिप्यूटेड ब्रांड्स की मुख्य प्रवक्ता पूजा कौड़ा ने कहा, ‘‘बीते दो दशकों में रियल एस्टेट में निवेश ने अधिक प्रतिफल नहीं दिया है। फिर भी इतनी सारी परियोजनाएं चल रही है, ये उद्योग में मैच्योरिटी को दर्शाता है। इस प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में अच्छी प्रतिष्ठा बनाए रखना एक मुश्किल काम है। इस उद्योग का एक सामाजिक दर्जा है, वित्तीय दबाव हैं और भविष्य के लिए योजनाओं को भी ध्यान में रखना होता है। परिणामस्वरूप ब्रांड्स को उन जोखिमों के बारे में काफी ध्यान रखना होता है और कारोबार के जोखिम के चलते उन्हें आर्थिक तौर पर क्षति के साथ ही मेहनत से कमाई प्रतिष्ठा से भी हाथ धोना पड़ सकता है।’’(आईएएनएस)