businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पाम तेल पर आयात शुल्क बढऩे से वायदा कारोबार में जोरदार तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 imports of palm oil increased sharply in futures trade 298007नई दिल्ली। पाम तेल पर आयात बढऩे के बाद शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में पाम तेल के सौदों में जबरदस्त तेजी आई। शाम के सत्र में कारोबार शुरू होने पर कच्चे पाम तेल (सीपीओ) के प्रमुख सौदों में करीब चार फीसदी का उछाल आया, जबकि जून सौदे में सात फीसदी की जोरदार तेजी दर्ज देखी गई। एक दिन पहले गुरुवार को केंद्र सरकार ने पाम तेल पर आयात शुल्क बढ़ा दिया।

वित्त मंत्रालय के अधीन राजस्व विभाग की ओर से गुरुवार को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, कच्चे पाम तेल (सीपीओ) पर आयात शुल्क 30 फीसदी से बढ़ाकर 44 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, रिफाइंड पाम तेल पर आयात शुल्क 40 फीसदी से बढ़ाकर 54 फीसदी कर दिया गया है।

होली की छुट्टी होने के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) शुक्रवार को दिन का कारोबार बंद रहा, लेकिन शाम का कारोबार पांच बजे आरंभ हुआ तो पाम तेल की सभी सौदों में जोरदार उछाल आया।

भारतीय समयानुसार 18.39 बजे मार्च डिलीवरी सीपीओ वायदा एमसीएक्स पर 23.80 रुपये या 3.99 फीसदी की बढ़त के साथ 619.80 रुपये प्रति दस किलोग्राम पर था जबकि यह वायदा अनुबंद 599.50 पर खुला। वहीं, अप्रैल सौदे में भी चार फीसदी के उछाल के साथ 624.10 रुपये पर कारोबार हुआ। जून डिलीवरी सीपीओ सौदा 6.99 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 635.50 रुपये प्रति 10 किलोग्राम पर बना हुआ था।

भारत पाम तेल का आयात प्रमुख रूप से इंडोनेशिया और मलेशिया से करता है, जबकि सोया तेल का आयात प्रमुख रूप से ब्राजील और अर्जेंटीना से करता है। अन्य खाद्य तेल में कनोला का आयात प्रमुख रूप से कनाडा से होता है, जबकि सूर्यमुखी तेल का आयात यूक्रेन से करता है।

पाम तेल का भारत सबसे ज्यादा आयात करता है। मुंबई के एक तेल बाजार विश्लेषक ने बताया कि गर्मी आने पर पाम तेल का आयात बढ़ जाता है। ऐसे में आयात शुल्क बढऩे से देश में पाम तेल की कीमतें बढ़ जाएंगी, जिसका फायदा घरेलू तेल मिलों व तिलहन उत्पादकों को होगा।

गुरुवार को कांडला बंदरगाह पर सीपीओ में 595 रुपये प्रति 10 किलोग्राम और आरबीडी में 660 रुपये प्रति 10 किलोग्राम पर कारोबार हुआ। कारोबारी सूत्रों के मुताबिक, 26 फरवरी को देश के प्रमुख बंदरगाहों पर आयातित सीपीओ का स्टॉक 2,62,704 टन था, जबकि रिफाइंड पाम तेल का स्टॉक 86,559 टन और सीपीकेओ का स्टॉक 3,730 टन था। वहीं, सूर्यमुखी तेल का स्टॉक 1,42,86 टन, सोया तेल का स्टॉक 95,323 टन और कनोला तेल का स्टॉक 6,792 टन था।

गौरतलब है कि देसी खाद्य तेल उद्योग की ओर से विदेशों से तेल मंगाने पर सीमा लगाने को लेकर आयात शुल्क में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी।
(आईएएनएस)

[@ दुर्भाग्य बदल जाएगा सौभाग्य में, अपनाए ये 7 टोटके]


[@ नौकरी पाने के अचूक और सरल उपाय ]


[@ रिहाना की इस तस्वीर ने मचाया तहलका]