businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी लौटने का दौर शुरू : आईएमएफ

Source : business.khaskhabar.com | Jan 16, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 imf says rise again start in world economics 286921हांगकांग। वैश्विक अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है और विभिन्न क्षेत्रों में इसमें तेजी लौटने लगी है। आईएमएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह बातें कहीं। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के प्रथम उप-प्रबंध निदेशक डेविड लिप्टन ने एशियन फाइनेंशियल फोरम में कहा, वैश्विक अर्थव्यवस्था में चक्रीय बहाली मजबूत से और मजबूत हो रही है। संकेत सभी क्षेत्रों में तेजी से वृद्धि को इंगित कर रहे हैं।

फोरम के 11वें संस्करण को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि भारत एक विकास नेतृत्वकर्ता के रूप में अपनी जगह दोबारा प्राप्त कर रहा है। लिप्टन ने हांगकांग कन्वेन्शन सेंटर में कहा, अल्पकालिक सुस्ती के बाद भारत एक बार फिर विकास के नेतृत्वकर्ता के रूप में अपनी खोयी जगह को दोबारा हासिल कर रहा है।

इस दो दिवसीय आयोजन में दुनिया भर के 3,000 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसका आयोजन शहर के व्यापारिक केंद्र हांगकांग कन्वेंशन सेंटर में किया गया। उन्होंने कहा कि आईएमएफ अगले हफ्ते अपना वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण 2018 पेश करेगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था 2008 के वित्तीय संकट का बाद अब उबरने के अंतिम चरण में है।

[@ इस मंदिर से खौफ खाती हैं महिलाएं, कट जाते हैं बाल!]


[@ इन 7 सरल उपाय से चमकाएं अपनी किस्मत]


[@ 5 ऐसे गीत, जिन्हें बार-बार सुनना चाहेंगे और गुनगुनायेंगे]