businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीती तिमाही में IIL का निवल मुनाफा 19 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 iil net profit increased 19 percent in the third quarter 351310नई दिल्ली। कृषि रसायन क्षेत्र की देश की प्रमुख कंपनी इन्सेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड यानी आईआईएल ने मंगलवार को कहा कि 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का निवल मुनाफा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लगभग 19 फीसदी बढक़र 42.97 करोड़ रुपये हो गया है।
 
कंपनी के अनुसार, बीती छमाही में कंपनी का निवल मुनाफा 76.96 करोड़ रुपया रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि कंपनी का निवल मुनाफा 66.64 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में संचालन से कंपनी की सकल आय 458 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 319 करोड़ रुपये थी। इस प्रकार से कंपनी की सकल आय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। बीती छमाही में कंपनी की सकल आय 777.74 करोड़ रु रही जो पिछले साल की समान अवधि के लिए 764.54 करोड़ रुपये थी।

वित्तवर्ष 2017-18 में कंपनी की सकल आय 1109.63 करोड़ रुपये थी।

इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है, क्योंकि हमारे उत्पादों की मांग स्थिर बनी हुई है। हम अपने किसानों को आधुनिक एवं अपग्रेडेट उत्पादों की आपूर्ति जारी रखने के लिए नए उत्पादों के विकास पर काम कर रहे हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ कैसे पहचानें कि नजर लगी है ?]


[@ भारतीय वैज्ञानिक का दावा, यहां रहते हैं एलियंस]


[@ UPSC की तैयारी करने जा रहें हैं... तो पढ़े!]