businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईएचसीएल का मुनाफा 70 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 26, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ihcl posts 7042 percent rise in q4 net profit 316241नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में ताज होटल श्रृंखला चलानेवाली आतिथ्य कंपनी इंडियन होटल्स कं. लि. (आईएचसीएल) के मुनाफे में 70.42 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 79.30 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में आईएचसीएल ने 46.53 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

बयान में कहा गया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय में 8.86 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 1,164.02 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1,069.23 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया कि संपूर्ण वित्त वर्ष 2017-18 में उसका मुनाफा 103.52 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान कंपनी को 45.60 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी की कुल आय 4,165.28 करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में यह 4,075.51 करोड़ रुपये थी। आईएससीएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुनीत छटवाल ने कहा, हमने वित्त वर्ष 18 में शानदार प्रदर्शन किया है और हमारी लाभप्रदता बढ़ी है। हम लगातार विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम दक्षिण एशिया में सबसे प्रतिष्ठित और लाभप्रद कंपनी होने की अपनी स्थिति को मजबूत करने के प्रति आश्वस्त हैं।

[@ शरीर में किसी काम के नहीं हैं ये अंग]


[@ कैसे करें किसी अनजान लडकी से बात, अपनाएं ये टिप्स ]


[@ मटर खाने के लाभ क्या जानते हैं आप!]