businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इफको ने आईसीए में वैश्विक सीट रखी बरकरार

Source : business.khaskhabar.com | Nov 18, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 iffco retains global seat in ica 272604नई दिल्ली। विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी इफको ने लगातार दूसरी बार ग्लोबल बोर्ड ऑफ इंटरनेशनल को-ऑपरेटिव एलायंस (आईसीए) के निदेशक की प्रतिष्ठित सीट को बरकरार रखने में सफलता हासिल की है।

इफ्को ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि इफको के युवा और उत्साही उम्मीदवार आदित्य यादव ने आईसीए के 20 सदस्यीय निदेशक मंडल में अपनी स्थिति बरकरार रखी। उन्होंने दुनिया भर में 696 वोटों में से 627 वोटों से जीत हासिल कर विश्व भर में जापान, अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, इटली और ब्राजील के उम्मीदवारों को पीछे छोड़ दिया।

आईसीए ने 14-17 नवंबर को मलेशिया के कुआलालंपुर में अपने वैश्विक सम्मेलन और आमसभा 2017 का आयोजन किया। यह सहकारी मॉडल को प्रोत्साहित करने के लिए 1895 में स्थापित एक गैर-लाभकारी अंतरराष्ट्रीय संघ है। गठबंधन दुनिया भर में सहकारिता के लिए सर्वोच्च संगठन है, जो कि 94 देशों के 284 सहकारी संघों और संगठनों का प्रतिनिधित्व करते हैं (जनवरी 2015 के आंकड़ों के अनुसार)।

अर्जेंटीना के एरियल गुआरको आईसीए के नए अध्यक्ष चुने गए हैं।

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. यू.एस. अवस्थी ने कहा, ‘‘हमें बेहद गर्व है कि इफको लगातार दूसरी बार आईसीए में प्रतिष्ठित सीट को बरकरार रखने में सफल रहा है। यह सम्मान की बात है कि सहकारी आंदोलन और किसान सेवा को मजबूत करने के लिए भारत के योगदान को वैश्विक आधार पर मान्यता प्रदान की जा रही है। हम भविष्य के लिए उत्सुक हैं और दुनिया भर में गठबंधन और सहकारी समितियों की मदद कर रहे हैं।’’

इफको वल्र्ड कोऑपरेटिव मॉनिटर में 155वें स्थान से 105 वें स्थान पर पहुंच गया है, जो वैश्विक तौर पर 300 वैश्विक सहकारी समितियों की रैंकिंग तय करता है।

(आईएएनएस)

[@ यह संकेत बताते है आने वाला है बुरा समय, ऐसे पहचाने]


[@ मॉडल का ड्रग रैकेट,ग्राहक स्टूडेंट,हाईप्रोफाईल.... ]


[@ इन 15 तस्वीरों में देखें प्रकृतिक का अद्भुत और नायाब नमूना ]