businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आइडिया सेलुलर को 962 करोड़ रुपये का घाटा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 29, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 idea cellular q4 consolidated net loss stood at rs 962 crore 310131मुंबई। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में आइडिया सेलुलर को 962.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

कंपनी ने शनिवार को बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में उसे कुल 1,284.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी को कुल 6,137.3 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

बयान में कहा गया है कि भारतीय मोबाइल उद्योग में कड़ी प्रतिस्पर्धा जारी है, साथ ही नियामकीय नियम भी प्रतिकूल हैं। नए 4जी ऑपरेटरों द्वारा ग्राहकों को भारी छूट देने से कंपनियों का मुनाफा प्रभावित हुआ है।

कंपनी ने कहा कि तीव्र प्रतिस्पर्धा के कारण कुल ग्राहक से मिलने वाला औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (एआरपीयू) वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में 114 रुपये था, वह घटकर चौथी तिमाही में 105 रुपये हो गया है।
(आईएएनएस)

[@ इन मंत्रों का करें जाप, पढ़ाई में मिलेगी शर्तिया सफलता]


[@ मूलांक से जानें बच्चों के करियर की दिशा]


[@ बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आज भी कुंवारी हैं लेकिन क्यों]