businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुंडई की कारों की वैश्विक बिक्री में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | May 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hyundai posts double digit fall in global car sales 207672सियोल। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि अप्रैल में उसकी कारों की बिक्री में दस से अधिक अंकों गिरावट दर्ज की गई है। इसका कारण चीन में कारों की मांग में कमी आना है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर तथा उसकी सहायक कंपनी किया मोटर ने अप्रैल में वैश्विक स्तर पर क्रमश: 364,225 कारें तथा 209,832 कारों की बिक्री की, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में क्रमश: 11.7 फीसदी तथा 13.2 फीसदी कम है।

घरेलू बाजार में हुंडई की कारों की बिक्री में 1.5 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है, लेकिन वैश्विक मांग में 13.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं किया की कारों की स्थानीय तथा वैश्विक, दोनों ही बाजारों में मांग में गिरावट आई है।

इस गिरावट के लिए चीन में कारों की मांग में कमी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। मार्च में, चीन में हुंडई तथा किया के कारों की संयुक्त बिक्री में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 52.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

दक्षिण कोरियाई कंपनियों के लिए चीन सबसे बड़ा बाजार है। साल 2016 में हुंडई तथा किया के एक चौथाई वाहन केवल चीन में बिके थे।

वहीं, जीएम कोरिया की वैश्विक बिक्री में 2.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि सेंगयॉन्ग मोटर की बिक्री में 17.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

केवल रेनो सैमसंग ने अप्रैल महीने में वैश्विक स्तर पर 22,444 वाहन बेचे और उसकी बिक्री में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 2.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
(आईएएनएस)

[@ कैसे पता चले girlfriend और best friend के affairs का....]


[@ प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!]


[@ पूजा करते समय ऐसा कभी ना करें, नहीं तो ...]