businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुआवेई ने ‘वॉच 2’ के तीन वेरिएंट उतारे

Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 huawei watch 2 launched in three variants in india 255963नई दिल्ली। हुआवेई ने बुधवार को ‘वॉच 2’ की अगली पीढ़ी को भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। नया स्मार्टवॉच तीन वेरिएंट स्पोट्र्स (ब्लूटूथ), क्लासिक (ब्लूटूथ) और स्पोट्र्स (4जी) में उपलब्ध है। यह वॉच केवल काले रंग में उपलब्ध होगी।

इन तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 20,999 रुपये, 25,999 रुपये और 29,999 रुपये रखी गई है।

हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के उपाध्यक्ष (बिक्री) पी. संजीव ने एक बयान में कहा, ‘‘घडिय़ों की कार्यक्षमता कई गुणा बढ़ गई है और इस प्रकार हम इस बाजार में ऐसे घडिय़ों की मांग में वृद्धि देख रहे हैं जो महज समय बताने के अलावा काफी कुछ करने में सक्षम हो।’’

हुआवेई ने इस मॉडल का इस साल मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस में खुलासा किया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई पीढ़ी का स्मार्टवॉच क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन वेयर 2100 प्रोसेसर से लैस है। यह वेयर 2.0 प्लेटफार्म पर आधारित है तथा बिल्ट-इन जीपीएस और हार्ट रेट डिटेक्शन सिस्टम के साथ आता है।

कंपनी ने कहा कि इस डिवाइस में कई सारे सेंसर लगाए गए हैं जो वेयरेबल को यूजर्स की गतिविधियों के आंकड़े जुटाने में मदद करता है, जिसमें तय की गई दूरी, गति, कदम, दिल की धडक़न की दर, दिल की धडक़न की रेंज, कैलोरीज, चाल की गणना की जाती है।

[@ धुंध से परेशान हैं, हिमाचल की पहाडियों का रूख करें]


[@ सोफिया ने कराया सुपरहॉट फोटोशूट]


[@ इंटरनेट के अलावा Wi Fiके ये 6 काम जान चौंक जाएंगे]