businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीनी स्मार्टफोन बाजार में हुआवे ने बाजी मारी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 19, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 huawei tops china smartphone shipments in q4 2016 174671बीजिंग। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में चीन में कुल 13.16 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई, जिसमें हुआवे शीर्ष पर है। इसके बाद ओप्पो और वीवो का नंबर है।

सिंगापुर की मार्केट रिसर्च कंपनी केनालिस की शनिवार को जारी नई रिपोर्ट के मुताबिक चीन में दुनिया के एक तिहाई स्मार्टफोन की बिक्री हुई।

डिजीटाइम्स ने केनालिस की रिपोर्ट के हवाले से कहा, ‘‘2016 की चौथी तिमाही में चीन में अब तक इतिहास में सबसे ज्यादा फोन की बिक्री हुई। इस साल कुल 47.65 करोड़ फोन की बिक्री हुई, जोकि 2015 की तुलना में 11.4 फीसदी अधिक है।’’

हुआवे ने चीनी बाजार में कुल 7.62 करोड़ फोन की बिक्री की, जिसके बाद ओप्पो ने 7.32 करोड़ और वीवो ने 6.32 करोड़ फोन की बिक्री की।

केनालिस के शोध विश्लेषक जेसी ङ्क्षडग ने कहा, ‘‘2016 में तीन शीर्ष ब्रांड नए उत्पादों की लांचिंग, बाजार में जाने की रणनीति और ब्रांड बनाने को लेकर प्रतिस्पर्धा कर रहे थे।’’

श्याओमी चीन में चौथे स्थान पर रहा, जबकि एप्पल पांचवे स्थान पर रहा।

डिंग ने अनुमान लगाया है, ‘‘2017 में हुआवे, ओप्पो और वीवो के बीच प्रतिस्पर्धा और तीव्र होगी।’’
(आईएएनएस)

[@ जानिए, वो देश जहां नहीं होती है रात]


[@ इन 10 टोटकों से रहेंगे आजीवन स्वस्थ, नहीं पडेंगे बीमार ]


[@ ऐसे करेंगे मंत्रों का जाप तो हर काम होगा सफल]