businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुआवेई का किरिन 990 चिप भारत में जल्द उपलब्ध होगा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 huawei kirin 990 chip to be available in india soon 404252नई दिल्ली। हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस समूह ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) चिपसेट बाजार में हलचल पैदा करते हुए मंगलवार को अपने फ्लैगशिप किरिन 990 सिस्टम ऑन चिप (एसओसी) को जल्द ही भारत में उपलब्ध कराने की घोषणा की। किरिन 990, दुनिया का पहला 5जी समेकित मोबाइल चिपसेट है, साथ ही यह पहला मोबाइल एसओसी है, जो 10.3 अरब ट्रांजिस्टर्स से लैस है, जिससे यह अविश्वसीय रूप से कुशल और तेज है।

कंपनी के मुताबिक, इस चिप का 5जी संस्करण भारत में जल्द ही हुआवेई स्मार्टफोन्स के आगामी लाइनअप के साथ उपलब्ध होगा।

हुआवेई ब्रांड के कंट्री मैनेजर (कंज्यूमर बिजनेस) टार्नेडो पान ने एक बयान में कहा, "किरिन 990 आज की स्मार्टफोन तकनीक का महत्वपूर्ण हिस्सा है और उपभोक्ताओं को 5 जी के नए युग में ले लगाएगा। हमें इस चिपसेट की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जो लोगों के स्मार्टफोन के उपयोग करने में क्रांति ले आएगा।"

इस महीने की शुरुआत में आईएफए में कंपनी ने किरिन 990 और किरिन 990 (5जी) चिपसेट लांच किए थे, जो उच्च प्रदर्शन, ऊर्जा दक्षता और एआई क्षमताओं से लैस है।
(आईएएनएस)

[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ पाकिस्तान में शादी....... सानिया मिर्जा ने ट्रोल की ऐसे कर दी बोलती बंद]