businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुआवेई ने कई हैंडसेटों में गलती से इंस्टॉल किया गोप्रो क्वीक एप

Source : business.khaskhabar.com | Nov 19, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 huawei incorrectly installed gopro quake app in handsets 272913शेनझेन (चीन)। चीन की हैंडसेट निर्माता और नेटवर्किंग कंपनी हुआवेई ने कथित तौर पर कुछ स्मार्टफोनों में उपयोगकर्ताओं को सूचित किए बिना और उनकी सहमति मांगे बिना गोप्रो क्वीक नामक एक तीसरे पक्ष का एप इंस्टाल कर दिया है।

एंड्रायड प्लानेट ने शुक्रवार को खबर दी कि हुआवेई के कुछ उपयोगकर्ताओं ने पाया कि उनके फोनों में अचानक खुद ही गोप्रो क्वीक वीडियो एप इंस्टॉल हो गया।

हुआवेई नीदरलैंड के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है, ‘‘यह इंस्टॉलेशन एक आंतरिक गड़बड़ी का नतीजा है।’’

कंपनी ने इसे लेकर खेद जताया है और कहा है कि उनके डेवलअपर मामले की जांच कर रहे हैं।

कंपनी के प्रतिनिधियों ने प्रभावित उपयोगकर्ताओं को सुझाव दिया है कि वह क्वीक एप्लीकेशन के फैक्ट्री संस्करण को रिसेट करें और उसके बाद अनइंस्टॉल कर दें।

गोप्रो क्वीक एप गोप्रो रिप्ले का रीब्रांडेड संस्करण है और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 2016 में लांच किया गया था।
(आईएएनएस)

[@ क्या जानते है आप खजूर के इतने चमत्कारी लाभ!]


[@ बच्‍चों को नजर से बचाने के लिए करें ये 5 उपाय]


[@ प्यार में ऐसी लड़की को कभी न कहें न ]