businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचटीसी का राजस्व अगस्त में 67 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 htc revenue goes up 67 percent in august report 403122ताईपेई। ताईवान की प्रौद्योगिकी कंपनी एचटीसी ने अगस्त में पिछले महीने की तुलना में राजस्व में रिकार्ड 66.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। समाचार पोर्टल जीएसएम एरेना की सोमवार की रिपोर्ट में कहा गया कि एचटीसी ने अगस्त में 2.35 करोड़ डॉलर का राजस्व दर्ज किया है, जिसमें पिछले महीने की तुलना में अच्छी तेजी दर्ज की गई है, लेकिन एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में यह अभी भी 47.1 फीसदी कम है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में वीआर-संबंधी उत्पादों जैसे वाइव प्रो आई, वाइव फोकस, वाइव फोकस प्लस, और वाइव कॉसमोस से एचटीसी को साल के अंत तक अपनी वृद्धि दर को बरकरार रखने में मदद मिलेगी।

एचटीसी पिछले साल जुलाई महीने में भारतीय बाजार से बाहर निकल गई थी, लेकिन इस साल कंपनी इनवन स्मार्ट टेक्नॉलजी के साथ स्मार्टफोन 'वाइल्डफायर एक्स' लांच किया है।

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 12 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल के लेंस लगे हैं। इस डिवाइस में 6.22 इंच की एचडीप्लस आईपीएस वॉटरड्रॉप डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.8 फीसदी है। (आईएएनएस)

[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]