businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचपी ने नए ओमेन गेमिंग नोटबुक के रेंज उतारे

Source : business.khaskhabar.com | Nov 21, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hp introduces new lineup of omen gaming notebooks in india 273448नई दिल्ली। ऐसे समय में जब देश में ऑनलाइन का प्रचलन बढ़ रहा है, एचपी ने सोमवार को अपने नए ओमेन गेमिंग नोटबुक रेंज को भारतीय बाजार में लांच किया।

एचपी ओमेन 15 और ओमेन 17 लैपटॉप में नवीनतम ‘एनवीडिया 10 सीरीज जीटीएक्स’ ग्राफिक्स, हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ वैकल्पिक जी-सिंक प्रौद्योगिकी और उन्नत रैम और स्टोरेज के साथ सिंगल एक्सेस सर्विस पैनल है।

ओमेन 15 लैपटॉप की कीमत 80,990 रुपये और ओमोन 17 लैपटॉप की कीमत 1,59,990 रुपये रखी गई है।

एचपी इंक इंडिया के प्रमुख (कंज्यूमर पर्सनल सिस्सट्म) अनुराग अरोड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘गेमर्स और ई-स्पोट्र्स एथलीट्स को बाजार में सबसे नवीन और शक्तिशाली उत्पाद चाहते हैं। ओमेन नोटबुक पोर्टफोलियो के पुनर्निर्माण के बाद - डिजायन, फार्म फैक्टर, इंजीनियरिंग और प्रदर्शन से हम उन्हें प्रतिस्पर्धा में उच्चतम स्तर पर पहुंचने में मदद कर रहे हैं।’’

केपीएमजी की एक हाल की रिर्पोट के मुताबिक, भारत का ऑनलाइन गेमिंग उद्योग साल 2021 तक 1 अरब डॉलर का होगा।

नए ओमेन लाइन अप में 7वीं पीढ़ी के इंटेल क्वैड कोर सीपीयू को लगाया गया है, जो तीब्र मल्टी-प्लेयर गेम्स और मल्टी-टास्किंग को संभाल सकता है। (आईएएनएस)

[@ ये यमलोक का है दरवाजा]


[@ वर्ष 2017 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने एल्गर, ये हैं...]


[@ ध्यान रखें...जहां दीमक के ढेर,वहां सोने की खान! ]