businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचपी इंक के पैवेलियन, स्पेक्ट्रे अब कनवर्टिबल्स विंडोज इंक के साथ

Source : business.khaskhabar.com | Jun 22, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hp ink pavilion spectre now with convertibles windows ink 229139नई दिल्ली। वैश्विक आईटी और हार्डवेयर निर्माता कंपनी एचपी इंक ने बुधवार शक्तिशाली कनवर्टिबल नोटबुक्स के नए रेंज को लांच किया, जो विंडोज इंक की क्षमता से लैस है।

कंपनी ने एचपी पैवेलियन एक्स360 और एचपी स्पेक्ट्रे एक्स360 लांच किया, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

एचपी इंक इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (निजी सिस्टम्स) केतन पटेल ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘पैवेलियन और स्पेक्ट्रे डिवाइस इंकिंग पारिस्थितिकी तंत्र के लिए सबसे उपयुक्त हैं। ये डिवाइस वास्तव में विद्यार्थियों और युवा कर्मियों की कार्यात्मक और रचनात्मक जरूरतें पूरी करेंगे, उनकी कल्पना को पंख देकर और उनके जुनून और कौशल को सशक्त बनाएंगे।’’

एचपी पैवेलियन एक्स360 (11.6 इंच) की कीमत 40,290 रुपये, एचपी पैवेलियन एक्स360 (14 इंच) की कीमत 55,290 रुपये और एचपी स्पेक्ट्रे एक्स360 (13.3 इंच) की कीमत 1,15,290 रुपये रखी गई है।

इन सभी में नवीनतम 7वीं पीढ़ी के प्रोसेसर लगे हैं। एचपी पैवेलियन एक्स360 में सांतवी पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 1 टीबी का एचडीडी प्लस 8 जीबी का एसएसडी हाइब्रिड स्टोरेज लगा है। इसकी बैटरी लाइफ 10 घंटे की है और यह एचपी फास्ट चार्ज का समर्थन करता है।
(आईएएनएस)

[@ ये है दुनिया की सबसे महंगी गाय, कीमत जान रह जाएंगे दंग]


[@ सरकारी स्कूल परिसर में पकड़ा गया सेक्स रैकेट, जानें क्या है पूरा मामला ?]


[@ इस स्कूल में पढ़ते हैं 13 हमशक्ल बच्चे]