businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचपी इंक अगले साल से भारत में बेचेगी 3डी प्रिंटर्स

Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 hp inc to sell 3d printers in india from early next year 277548नई दिल्ली। भारत में वाणिज्यिक और औद्योगिकी 3डी प्रिटिंग में भारी अवसरों को समझते हुए वैश्विक पीसी और प्रिंटर कंपनी एचपी इंक ने सोमवार को अपनी अगली पीढ़ी की 3डी प्रिंटर्स अगले साल की शुरुआत से भारतीय बाजार में उतारने की घोषणा की।

एचपी इंक इंडिया के प्रबंध निदेशक सुमीर चंद्रा के मुताबिक कंपनी उद्योग के विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा में जुटी है, ताकि देश में 3डी प्रिंटर को उतारा जा सके।

चंद्रा ने बताया, ‘‘भारत की विकास यात्रा में योगदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत हम अपने 3डी प्रिंटर को अगले 2-3 महीनों में भारत में लांच कर देंगे।’’

मल्टी जेट फ्यूजन (एमजेएफ) 3डी प्रिटिंग तकनीक के साथ एचपी की योजना 12,000 डॉलर की वैश्विक विनिर्माण बाजार में हलचल मचाने की है और कंपनी को विनिर्माण घटकों के विकास में 3 डी प्रिंटिंग प्रोटोटाइप को आगे बढ़ाने की उम्मीद है।

चंद्रा ने कहा, ‘‘शुरूआत में हमारा फोकस वाहन और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र पर है, लेकिन यहां विशाल अवसर है।’’

हालांकि यह एक नवजात अवस्था में है, लेकिन 3डी या एडिटिव मैनुफैक्चरिंग (एएम) भारत में धीरे-धीरे आकार ले रही है।

(आईएएनएस)

[@ इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग]


[@ ये है दुनिया की सबसे महंगी गाय, कीमत जान रह जाएंगे दंग]


[@ जीरा के लाभ क्या जानते हैं आप! ]