businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुवावेई ने पेश किए 2 कैमरों वाले किफायती स्मार्टफोन

Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 honor launches two affordable dual lens camera smartphones 315469गुरुग्राम। चीनी कंपनी हुवावेई ने भारतीय ग्राहकों के दस हजार रुपये से कम रेंज में डुअल रियर कैमरे के साथ अपने ऑनर ब्रांड के दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। कंपनी ने यहां मंगलवार को कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया के हाथों अपने नए स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर 7ए और 7सी लांच किए। ऑनर 7ए की कीमत 8,999 रुपये है, जबकि ऑनर 7सी में दो वेरायटी हैं। इनमें से एक की कीमत 9,999 रुपये और दूसरे की 11,999 रुपये है।

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक इतने कम कीमतों पर इतने फीचर वाला स्मार्टफान अब नहीं था। भारतीय बाजार में पेश किए गए 7ए फ्लिपकार्ट पर 29 मई से और 7सी 31 मई से अमेजॉन पर उपलब्ध होंगे।

हुवावेई के भारत में उपभोक्ता व्यापार समहू के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स पी. संजीव ने कहा, ‘‘ऑनर अपने उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर उत्पादों में नवोन्मेष करने को लेकर प्रतिबद्ध है। ऑनर के पास उपभोक्ताओं की जिंदगी को सरल बनाने के लिए उनकी जरूरतों के अनुरूप किफायती दरों पर जबरदस्त अनुभव अनुभव दिलाने वाले स्मार्टफोन उपलब्ध हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘7ए और 7सी के लांच के साथ हम बाजार में उच्च प्रौद्योगिकी से लैस बेहतरीन स्मार्टफोन की पेशकश कर रहे हैं, जो उपभोक्ताओं का बेहतर अनुभव दिलाएंगे।’’

7ए मॉडल में 5.7 इंच का डिस्प्ले और आठ एमपी के सॉफ्ट सेल्फी टोनिंग लाइट का सेकेंडरी फ्रंट कैमरा और 13 प्लस 2 एमपी डुअल लेंस का प्राइमरी रियर कैमरा है। इसमें 3 प्लस 32 जीबी की मेमोरी है। यह फोन नीले, काले और सुनहरे रंग में उपलब्ध है।

7सी मॉडल में 5.99 इंच का डिस्प्ले और 8 एमपी के साथ सॉफ्ट सेल्फी टोनिंग लाइट का सेकेंडरी फ्रंट कैमरा और 13 प्लस 2 एमपी का डुअल लेंस कैमरा और 3 प्लस और 32 जीबी मेमोरी है। इसके एक दूसरे मॉडल में 4 प्लस 64 जीबी की मेमोरी है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है।
(आईएएनएस)

[@ परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी]


[@ पके हुए तीन नींबू का यह टोटका आपके लिए लाएगा सौभाग्य]


[@ जानें पूजा के वक्त किन बातों का रखना चाहिए]