businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ऑनर ने 11,999 रुपये का ‘हॉली 4’ स्मार्टफोन पेश किया

Source : business.khaskhabar.com | Oct 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 honor launches holly 4 smartphone for rs 11999 261154नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुवेई की सब-ब्रांड ऑनर ने मंगलवार को सस्ता फोन ‘हॉली 4’ पेश की, जिसकी कीमत भारत में 11,999 रुपये है। इसमें 13 एमपी प्राइमरी और पांच एमपी फ्रंट कैमरा है।

यह फोन कंपनी के 30,000 रिटेल दुकानों में ग्रे, गोल्ड और सिल्वर रंगों में उपलब्ध है।

हुवेई कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप इंडिया के उपाध्यक्ष पी. संजीव ने कहा, ‘‘फोन को खूबसूरत मेटालिक डिजाइन के साथ फास्ट फिंगरप्रिंट के साथ पेश किया गया है। हमें पूरा विश्वास है कि यह स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को पसंद आएगा।’’

यह डिवाइस 8.2 एमएम स्लीम है, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इससे कई टास्क किए जा सकते हैं, जैसे फोटो से ब्राउजिंग करना, फोन पिक करना और तस्वीरें लेना।

इसमें 3,020 एमएएच की बैट्री, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 ओक्टा-कोर 64 बिट का प्रोसेसर, पांच इंच एचडी डिस्प्ले, तीन जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में अलग-अलग कैमरा मोड फीचर हैं, जैसे टाइमलैप्स, स्लो मोशन, प्रो वीडियो और प्रो पिक्चर।
(आईएएनएस)

[@ इस कंघी में छुपा हुआ है, दुनिया का सबसे ब़डा राज़]


[@ इस रहस्यमयी दैत्यकार जीव को देख चौंक गया हर कोई]


[@ घर में लगाएं ये पौधे, खूब बरसेगा धन]