businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ऑनर 8 प्रो : हर मामले में वनप्लस 5 से आगे

Source : business.khaskhabar.com | July 26, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 honor 8 pro in every case ahead of oneplus 5 240434नई दिल्ली। हाल ही में चीन की दो स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भारतीय बाजार में फ्लैगशिप ड्यूअल कैमरा स्मार्टफोन उतारा है, इनमें से एक हुआवेई की सबब्रांड ऑनर और दूसरी वनप्लस है।

हुआवेई ने जहां ऑनर 8 प्रो लांच किया है वहीं वनप्लस ने वनप्लस 5 उतारा है।

ऑनर 8 प्रो (6 जीबी/128 जीबी) की कीमत 29,999 रुपये है, जबकि वनप्लस 5 की कीमत 6जीबी/64जीबी वैरिएंट की 32,999 रुपये तथा 8जीबी/128जीबी वेरिएंट की 37,999 रुपये रखी गई है।

दोनों ही कंपनियों के डिवाइस मेटल बॉडी के हैं। इनमें ऑनर 8 प्रो की मोटाई 6.97 मिमी है, जबकि वनप्लस 5 की 7.25 मिमी है।

ऑनर 8 प्रो की स्क्रीन 5.7 इंच की है जो आईपीएस 2के डिस्प्ले वाली है। इसका रेजोल्यूशन उच्च स्तर का 515 पीपी है तथा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 79 फीसदी है।

वहीं, दूसरी तरफ वनप्लस 5 की स्क्रीन 5.5 इंच की है जो फुल एचडी डिस्प्ले वाला है। लेकिन कुछ यूजर्स का कहना है कि किसी एप में स्क्रोल करने पर जेली की तरह का प्रभाव दिखता है।

इस बारे में एक बयान में वनप्लस ने कहा, ‘‘बहुत थोड़े यूजर्स ने यह शिकायत की थी, स्क्रोलिंग के दौरान एक सूक्ष्म प्रभाव दिखता है। हमने इसकी जांच की और डिवाइस की स्क्रीन में कोई विचलन नहीं पाया।’’

ऑनर 8 प्रो में फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे है, जबकि वनप्लस 5 में यह होम की के साथ ही एकीकृत है।

दोनों ही स्मार्टफोन से बेहतरीन तस्वीरें खिंची जा सकती हैं। ऑनर 8 प्रो की बैटरी 4,000 एमएएच क्षमता की है, जबकि वनप्लस 5 में 3,300 एमएएच की बैटरी लगी है। (आईएएनएस)

[@ Ducati 1299 Superleggera: दाम 1.12 करोड़, देश में केवल एक के पास]


[@ करियर टिप्स: एडवेंचर से पूर्ण रिवर राफ्टिंग]


[@ कुतुबमीनार से भी ऊंचा राजस्थान का यह किला]