businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोकिया के 2 किफायती फोन का ऎलान

Source : business.khaskhabar.com | Dec 13, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 hmd global announces two low cost mobile phones of nokia 139438नई दिल्ली। नोकिया फोन बनाने के अधिकार खरीदने के कुछ ही दिन बाद फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने मंगलवार को दो किफायती फोन लांच करने की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि नोकिया-150 और नोकिया-150-डुअल सिम डिवाइसेज को 2017 की पहली तिमाही में एशिया पैसिफिक, मध्य-पूर्व, अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में उतारा जाएगा। इन दोनों फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले, एफएम रेडियो और एमपी3 प्लेयर लगा है।

इस साल की शुरूआत में नोकिया ने घोषणा की थी कि उसमें नोकिया ब्रांड के मोबाइल फोन और टैबलेट के निर्माण के लाइसेंस एचएमडी को दिए हैं। नोकिया अपना हैंडसेट कारोबार 5.4 अरब यूरो में माइक्रोसॉफ्ट को बेचने के बाद भी नोकिया ब्रांड की मालिक थी, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट के साथ समझौते के तहत वह 2015 तक किसी अन्य को इस ब्रांड का फोन बनाने का लाइसेंस जारी कर सकती थी। एचएमडी ने नोकिया ब्रांड और डिजायन अधिकार के इस्तेमाल को लेकर नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट दोनों का साथ समझौता किया है। (आईएएनएस)