businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हिताची का नया मशीन रूम-लेस एलिवेटर लांच

Source : business.khaskhabar.com | Sep 27, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hitachi to launch machine room less elevator 92718टोक्यो। हिताची लिमिटेड तथा हिताची बिल्डिंग सिस्टम लिमिटेड ने एशिया और मध्य पूर्व के लिए नए मशीन रूम-लेस एलिवेटर को लॉन्च करने की घोषणा की। इस एलिवेटर को भारत सहित एशिया और मध्य पूर्व के अन्य देशों में भी धीरे-धीरे पेश किया जाएगा।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, जापान में विकसित यह नया एलिवेटर मॉडल हिताची की ताजा तकनीक से लैस है। शानदार डिजाइन के साथ ही यह प्रत्येक देश के हिसाब से विभिन्न मानकों को पूरा करने वाली यूनीफार्म बेसिक स्पेसिफिकेशन्स भी प्रस्तुत करता है तथा अपने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से त्वरित और लचीली प्रतिक्रिया देता है। यह जापानी बाजार के लिहाज से विकसित ताजा डिजाइन्स और फंक्शन प्रस्तुत करता है, जो इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा प्रौद्योगिकी के आधार पर उच्च सुरक्षा स्तर को सुनिश्चित करते हैं।

बयान के अनुसार, ऊर्जा की बचत करने के उद्देश्य के साथ यह एक रिजनरेटिव ऑपरेशन सिस्टम (पुनर्योजी संचालन प्रणाली) एवं एलईडी का भी उपयोग करता है और इसके डिऑडराइजिंग आयन जनरेटर, कार (एलिवेटर) में साफ और आरामदायक वातावरण बनाने में मदद करते हैं।
 
बयान में कहा गया है कि हाल के सालों में एशियाई तथा मध्य पूर्व बाजार में मशीन रूम-लेस एलिवेटर्स की मांग बढ़ी है। मशीन रूम-लेस एलिवेटर्स असल में इस तरह डिजाइन किए जाते हैं कि उनमें मशीन रूम नहीं होता, जहां सामान्यत: ट्रैक्शन मशीन, कंट्रोल बोर्ड तथा अन्य लिफ्टिंग कंपोनेंट्स लगाए जाते हैं। इसके बजाय इन एलिवेटर्स में ये सारी चीजें होइस्टवे के अंदर रखी जाती हैं।

बयान के अनुसार, हिताची जल्द ही इस नए एलिवेटर मॉडल की बिक्री मध्य पूर्व सहित एशिया के विभिन्न देशों थाईलैंड, फिलीपीन्स तथा भारत आदि में शुरू कर देगी। अपनी इन गतिविधियों के साथ ही हिताची इन क्षेत्रों से करीब 5000 यूनिट्स के ठेके प्राप्त करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
(आईएएनएस)