businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हिमाचल की सीमेंट कंपनियों ने दाम बढ़ोतरी वापस ली

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 himachal cement firms resume old rates 263622शिमला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के हस्तक्षेप के बाद हिमाचल प्रदेश में संयंत्र चलाने वाली दो सीमेंट कंपनियों ने अपनी कीमतों में 5 रुपये प्रति बैग की कटौती की है।

सरकार के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया कि अंबुजा और एसीसी ने तुरंत प्रभाव से कीमतों में कमी करने पर सैद्धांतिक सहमति जताई है।

इन कंपनियों ने मंगलवार को सीमेंट की कीमतें 360 रुपये प्रति बोरी से बढ़ा दी थी।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि जेपी सीमेंट का अधिग्रहण करने वाली कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लि. को भी कीमतों में वृद्धि नहीं करने का निर्देश दिया गया है।

सीमेंट कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक में परिवहन मंत्री जी. एस. बाली और अतिरिक्त मुख्य सचिव तरुण कपूर भी मौजूद थे।

राज्य में चार बड़े सीमेंट संयंत्र हैं- बरामाना (एसीसी), दारलाघाट (अंबुजा), राजबन (सीसीआई) और बाघा (अल्ट्राटेक)। इनकी कुल क्षमता 1.06 करोड़ टन की है।
(आईएएनएस)

[@ गजब! शादी के दिन दूल्हे के मन में उठते है ये सवाल]


[@ जोंकों से घंटो शरीर का खून चुसवाती है महिला, जाने क्यों!]


[@ यहां रहते हैं जिंदा भूत, इनके छूने से हो जाती है इंसान की मौत!]