businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 20.4 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 26, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hdfc bank net profit increased by 204 percent 111541नई दिल्ली । एचडीएफसी बैंक लिमिटेड का मुनाफा सितंबर में खत्म हुई तिमाही में सालाना आधार पर 20.4 फीसदी बढक़र 3455 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 2869.4 करोड़ रुपये था।

बैंक की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में 19,970.9 करोड़ रुपये रही, जोकि पिछले साल समान अवधि में 17,324.3 करोड़ रुपये थी। इसकी शुद्ध आमदनी (शुद्ध ब्याज आय और अन्य आय का योग) पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 9,232.7 करोड़ रुपये से 18.0 प्रतिशत बढ़ कर 30 सितंबर, 2016 को समाप्त तिमाही में 10,894.5 करोड़ रुपये रही।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय या एनआईआई (ब्याज प्राप्ति में ब्याज खर्च घटा कर) पिछले साल की समान तिमाही के 6,680.8 करोड़ रुपये की तुलना में 30 सितंबर, 2016 को समाप्त तिमाही में 19.6 प्रतिशत बढ़ कर 7,993.6 करोड़ रुपये हो गई। इसमें बीती तिमाही के दौरान 19.7 प्रतिशत की औसत संपदा वृद्धि (एसेट ग्रोथ) और 4.2 प्रतिशत शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) का योगदान रहा। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ब्याज आय 6681 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.04 फीसदी से घटकर 1.02 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट एनपीए 0.32 फीसदी से घटकर 0.30 फीसदी रहा है।

वहीं, तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस एनपीए 4920.9 करोड़ रुपये से बढक़र 5069 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट एनपीए 1493.4 करोड़ रुपये से घटकर 1489 करोड़ रुपये रहा है।

तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक की प्रोविजनिंग 866.7 करोड़ रुपये से घटकर 749 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 681.3 करोड़ रुपये रही थी।

जुलाई-सितंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक की लोन ग्रोथ 18.1 फीसदी रही है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.4 फीसदी से घटकर 4.2 फीसदी रहा है।
 
बैंक की कुल आय 30 सितंबर, 2015 को समाप्त छमाही के 33,827.3 करोड़ रुपये से बढ़ कर 30 सितंबर, 2016 को समाप्त छमाही में 39,293.5 करोड़ रुपये रही।

इसकी शुद्ध आमदनी (शुद्ध ब्याज आय और अन्य आय का योग) पिछले वित्त वर्ष की समान छमाही के 18,083.3 करोड़ रुपये से 18.8 प्रतिशत बढ़ कर 30 सितंबर, 2016 को समाप्त छमाही में 21,482.6 करोड़ रुपये रही।

इसका शुद्ध लाभ 30 सितंबर, 2015 को समाप्त छमाही की तुलना में 20.3 प्रतिशत बढ़ कर 30 सितंबर, 2015 को समाप्त छमाही में 6,694.2 करोड़ रुपये हो गया।
(आईएएनएस)