businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचडीएफसी बैंक को 17486 करोड़ रुपये का मुनाफा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hdfc bank declares 13 percent dividend on rs 17486 cr net profit 308696चेन्नई। निजी क्षेत्र के एचडीएफडी बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में कुल 17,486.75 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया है। एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल ने अपनी शनिवार की बैठक में 31 मार्च, 2018 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए दो रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 13 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में बैंक ने कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष (2017-18) में कुल 17,486.75 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया है, जबकि इसके पिछले वर्ष में यह 14,549.66 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय 95,461.66 करोड़ रुपये रही, जोकि 31 मार्च, 2017 को समाप्त वित्त वर्ष में 81,602.45 करोड़ रुपये थी।

31 मार्च, 2018 को समाप्त वित्त वर्ष में बैंक के फंसे हुए कर्जों (एनपीए) का मूल्य 8,606.97 करोड़ रुपये रहा, जो कि इसके पिछले वित्त वर्ष में 5,885.66 करोड़ रुपये था।

बैंक का सकल एनपीए पिछले वित्त वर्ष में 1,843.99 करोड़ रुपये था, जो बढक़र 2,601.02 करोड़ रुपये हो गया।

(आईएएनएस)

[@ दुनिया के पांच सबसे खतरनाक रोप ब्रिज ]


[@ ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...]


[@ पढें अपने पार्टनर का दिमाग]