businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएसटी प्रभाव : वाहन निर्माताओं ने गाडिय़ों के दाम घटाए

Source : business.khaskhabar.com | July 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 gst impact tata motors slashes passenger vehicles prices 233870मुंबई। जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के लागू होने के बाद टाटा मोटर्स ने बुधवार को अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 12 फीसदी की कटौती की घोषणा की।

कंपनी के अध्यक्ष (यात्री कार व्यापार इकाई) मयंक पारीक ने कहा, ‘‘हमने कीमतों में 12 फीसदी तक की कटौती की है, जो मॉडल और वेरिएंट के आधार पर 3,300 रुपये से लेकर 2,17,000 रुपये तक है।’’

उन्होंने कहा कि खरीदारी को प्रोत्साहन देने के सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

पारीक ने कहा कि कंपनी ने जीएसटी लागू होने के बाद उसका पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने का फैसला किया है।

जून में जीएसटी के कारण ग्राहकों की खरीदारी भावना प्रभावित हुई थी, जिसके कारण कंपनी की घरेलू बाजार की बिक्री पर असर पड़ा था।

कंपनी ने जून में कुल 11,176 यात्री वाहनों की बिक्री की, जो कि पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी कम है। साल 2016 के जून में कंपनी ने कुल 12,482 कारों की बिक्री की थी।

जीएसटी का स्वागत करते हुए पारीक ने कहा कि इससे व्यापार में आसानी होगी और अर्थव्यवस्था के लिए और खासतौर से वाहन उद्योग के लिए एक नए युग की शुरुआत होगी।

कार निर्माता मारुति सुजुकी ने भी जीएसटी में करों की दरों में गिरावट का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कीमतों में कटौती की है। कंपनी की गाडिय़ों की एक्स-शो रूम कीमत में 3 फीसदी तक की कमी की गई है।

इसी प्रकार प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जीएसटी के बाद यूवी (यूटिलिटी वाहन) और एसयूवी वाहनों की कीमतों में औसतन 6.9 फीसदी कटौती की घोषणा की है, जबकि स्मॉल कार खंड के वाहनों की कीमत में औसतन 1.4 फीसदी की कटौती की है।
(आईएएनएस)

[@ अनोखा जिम, लडकियां देती है मसल्स बनाने की ट्रेनिंग]


[@ आंखों की सुंदरता बढाने का तरीका]


[@ इस पेड़ पर फल नहीं, लगते हैं पैसे!]