businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बजाज के बाद अब इन कंपनियों ने भी घटाए दाम

Source : business.khaskhabar.com | Jun 26, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gst effect  after bajaj these companies also reduced the cost of bikes 230593नई दिल्ली। दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो के बाद टीवीएस मोटर और रॉयल इनफील्ड ने भी ग्राहकों को जीएसटी का संभावित फायदा पहुंचाने वाली कंपनियों में शामिल हो गई हैं। रॉयल इनफील्ड ने अपने मॉडलों पर दाम 2,300 रुपये तक घटा दिए हैं, जबकि टीवीएस मोटर ने अपने उत्पादों पर दाम में कटौती की मात्र का खुलासा नहीं किया है। आयशर मोटर्स की साझीदार कंपनी रॉयल इनफील्ड बुलेट, क्लासिक, थंडरबर्ड समेत प्रीमियम मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि चेन्नई में यह कमी 1600-2300 रुपये तक होने की आशा है। यह कमी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग स्तर की है। टीवीएस मोटर के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी के.एन. राधाकृष्णन ने कहा कि जीएसटी से कारोबार करने में बहुत आसानी होगी। हम इसके सभी फायदों को ग्राहकों तक पहुंचाएंगे।

जीएसटी के लागू करने की तैयारियों के बीच खुदरा कारोबारियों के शीर्ष संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा है कि बड़ी संख्या में व्यापारियों को कर अनुपालन में चुनौतियां पेश आएंगी।

ग्राहकों को लाभ पहुंचाने में कार कंपनियां पीछे नहीं हैं। फोर्ड, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज ने कारों की कीमतों में 10 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक कटौती की है। एक जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद मोटरसाइकिलों पर कर की दर में कमी की उम्मीद है। हालांकि यह कटौती भिन्न-भिन्न राज्यों में अलग-अलग होगी।

[@ महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप]


[@ बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय]


[@ गुस्से में हो गर्लफ्रेंड, तो ऐसे करें टैकल ]