businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएसटी संग्रह जनवरी में मामूली घटकर 86,318 करोड़ रुपये रहा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gst collection dips marginally to rs 86318 crore in january 297564नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत राजस्व के संग्रह में मामूली गिरावट दर्ज की गई है और जनवरी में यह 385 करोड़ रुपये रही।

लगातार दो महीनों की गिरावट के बाद दिसंबर में जीएसटी संग्रह में तेजी आई थी और 86,703 करोड़ रुपये का कर संग्रह किया गया था।

वित्त मंत्रालय ने कहा, ‘‘जनवरी में जीएसटी के तहत (25 फरवरी तक) कुल 86,318 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ।’’

इनमें से 14,233 करोड़ रुपये केंद्रीय जीएसटी के तहत, 19,961 करोड़ रुपये राज्य जीएसटी के तहत, 43,794 करोड़ रुपये एकीकृत जीएसटी के तहत और 8,331 करोड़ रुपये मुआवजा सेस के जरिए संग्रहित हुआ।

मंत्रालय के मुताबिक, करीब जीएसटी के अंतर्गत अब तक 1.03 करोड़ करदाता पंजीकृत हुए हैं और करीब 57.78 लाख रिटर्न दाखिल किए गए हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह कुल करदाताओं का 69 फीसदी है, जिन्हें मासिक रिटर्न दाखिल करने की आवश्यकता होती है।’’

जीएसटी के तहत एकत्र की गई कुल रकम में 11,327 करोड़ रुपये आईजीएसटी से सीजीएसटी में हस्तांतरित किए जाएंगे और 13,479 करोड़ रुपये  एसजीएसटी में हस्तांतरित किए जाएंगे।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस प्रकार से कुल संग्रहण सीजीएसटी और एसजीएसटी के तहत क्रमश: 25,560 करोड़ रुपये और 33,440 करोड़ रुपये हुए।’’
(आईएएनएस)

[@ लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके ]


[@ महाभारत की ये बातें कर देंगी आपको हैरान]


[@ ज्यादा नमक खाने वाले एक बार जरूर पढ़े...]