businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश में खाद्यान्न उत्पादन 28.4 करोड़ टन होने का अनुमान

Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 government says foodgrain production to be 284 mt in 2018 19 309537नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वर्ष 2018-19 में देश में खाद्यान्नों का कुल उत्पादन 28.37 करोड़ टन होने का अनुमान है जिसमें चावल (धान) का उत्पादन 11.3 करोड़ टन हो सकता है। कृषि आयुक्त एस. के. मल्होत्रा ने यहां खरीफ सम्मेलन में कहा कि मानसून सामान्य व अनुकूल रहने से खरीफ सीजन में खाद्यान्नों का उत्पादन 14.02 करोड़ टन हो सकता है जबकि रबी सीजन में 14.25 करोड़ टन होने का अनुमान है।

फसल वर्ष 2018-19 (जुलाई-जून) में धान का उत्पादन 11.3 करोड़ टन होने की उम्मीद है जिसमें खरीफ सीजन का उत्पादन 9.8 करोड़ टन रह सकता है। मंत्रालय ने गेहूं का उत्पादन इस साल 10 करोड़ टन होने का अनुमान लगाया है। कृषि मंत्रालय के लक्ष्य के मुताबिक, दलहन का उत्पादन 240 लाख टन होने की उम्मीद है जबकि तिलहन उत्पादन 360 लाख टन रह सकता है।

[@ ठंड से बचना है, तो एक नजर इधर]


[@ दुनिया के पांच सबसे खतरनाक रोप ब्रिज ]


[@ कैसे करें किसी अनजान लडकी से बात, अपनाएं ये टिप्स ]