businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जून 2020 से सिर्फ बीएस-6 वाहनों के पंजीकरण का प्रस्ताव

Source : business.khaskhabar.com | Dec 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 government proposes to register only bs vi vehicles from june 2020 276407नई दिल्ली। पुरानी प्रौद्योगिकी वाले वाहनों के उत्सर्जन को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने बीएस-4 मानक वाले वाहनों के पंजीकरण की समयसीमा 30 जून, 2020 तय की है।

सरकार ने पहले ही भारत मानक-6 के अनुरूप स्वच्छ परिवहन ईंधन अनुपालन पूरे देश में अप्रैल 2020 व दिल्ली में अप्रैल 2018 तक लागू करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए केंद्रीय मोटर वाहन (संशोधन) नियम, 2017 के तहत अधिसूचना में सुधाव व अपत्तियां मांगी गई हैं।

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘इमीशन स्टैंडर्ड भारत स्टेज-4 के अनुरूप नए मोटर वाहन, जो एक अप्रैल, 2020 से पहले निर्मित हुए हैं, उन्हें 30 जून, 2020 के बाद पंजीकृत नहीं किया जाएगा।’’

इसमें कहा गया है कि यदि नए मोटर वाहनों की श्रेणी एम (आठ सीटों वाली कार) व श्रेणी एन (ट्रक) जो इमीशन स्टैंडर्ड भारत स्टेज-4 के अनुरूप हैं व एक अप्रैल, 2020 के पहले निर्मित हैं, तथा ड्राइव-अवे चेसिस के रूप में बेचे जाते हैं, इनका 30 सितंबर, 2020 के बाद पंजीकरण नहीं किया जाएगा।

(आईएएनएस)

[@ महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप]


[@ हिन्दी सिनेमा के 15 पात्र, जिन्होंने दिए कुछ गंभीर जीवन लक्ष्य]


[@ ये 5 काम करने से होती हैं मां लक्ष्मी नाराज]