businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कृषि उत्पादों के कारोबार के लिए ई-प्लेटफॉर्म लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 government launches e rakam portal for selling agri produce 242575नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को ई-राकाम (राष्ट्रीय किसान एग्री मोर्चा) लॉन्च किया, जो एक ई-प्लेटफॉर्म हैं, जहां कृषि उत्पादों का कारोबार किया जा सकेगा, ताकि किसानों को बेहतर रिटर्न मिले और खरीदारों को बड़े बाजारों तक पहुंच हासिल हो। केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान और केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने यहां एक कार्यक्रम में इस पोर्टल को लांच किया।

उनके मुताबिक, ई-राकाम पोर्ट इंटरनेट के माध्यम से छोटे गांव के किसानों को बड़े बाजार से जोड़ेगा। इस प्लेटफॉर्म को एमएसटसी ने विकसित किया है, जो इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली सार्वजनिक कंपनी है और इसे विपणन और रसद विभागों के लिए खाद्य मंत्रालय की केंद्रीय रेल वेयरहाउस कंपनी द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।

[@ सोफिया ने कराया सुपरहॉट फोटोशूट]


[@ महिला बॉडीबिल्डर की ऐसी बॉडी देखकर सभी है हैरान]


[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष ]